रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया नये बच्चों का स्वागत
श्रीनगर गढ़वाल : सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल श्रीनगर में शनिवार से नया शैणक्षिक सत्र शुरू हो गया है। इस मौके पर नए छात्रों के स्वागत के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। नये सत्र में प्रवेशित 56 छात्र-छात्राओं का विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आचार्य गणों द्वारा तिलक, माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नए छात्रों के स्वागत में मांगलगीत एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर आचार्य प्रदीप खंकरियाल द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चन्द्र मैठाणी ने नए बच्चों को नूतन सत्र एवं नई कक्षा के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर भक्तिराम नैथानी, राजेन्द्र पुरोहित, सुरेश पोखरियाल, ताजबर सिंह बिष्ट, मोनिका पाण्डेय, विनय रतूड़ी, राकेश आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)