स्क्रीनिंग परीक्षा हटाने का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बीएड प्रशिक्षित युवा संघ के प्रवक्ता अरविन्द दुदपुड़ी ने इंटर कालेज प्रवक्ता भर्ती सेवा से स्क्रीनिंग परीक्षा हटाने का स्वागत किया है। सोमवार को यहां जारी एक बयान में अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीएड प्रशिक्षितों की लम्बे समय से चल रही मांग का संज्ञान लिया है, जो स्वागत योग्य कदम है। कहा कि प्रवक्ता भर्ती में विषयवार परीक्षा होने से विषय के अच्छे जानकार शिक्षक मिलेंगे। उन्होंने मांग की कि प्रदेश में आदर्श आचार सहिंता खत्म होने के बाद इस मामले को तुरंत कैबिनेट में लाया जाना चाहिए। उन्होंने प्रवक्ता भर्ती परीक्षा की तिथि विस्तारित करने की मांग भी की है।