स्वास्थ्य मंत्री के निर्णय का स्वागत किया
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा पर्वतीय जिलों के मेडिकल कॉलेजों की फैकल्टी को 50 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देने के निर्णय की पर्वतीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं एवं आम जनता ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि इससे मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी तो दूर होगी। अस्पतालों तक डॉक्टरों की कमी भी पूरी होगी साथ ही पर्वतीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुधरेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता अतर सिंह असवाल, मातवर सिंह रावत, राकेश ध्यानी, गणेश भट्ट ,राजेंद्र प्रसाद टम्टा, नरेंद्र सिंह रावत, हयात सिंह झिंक्वाण, जय सिंह भंडारी, अजब सिंह रावत, शशि जुयाल, अनीता बुढाकोटी, भवानी रावत ,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली आदि ने उक्त निर्णय पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया।