सनातन से मानव जीवन का कल्याण संभव
हरिद्वार। सनातन से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है। सनातन संस्ति, मंत्र शक्ति व ध्यान से जटिल रोगों का निदान संभव है। यह विचार धार्मिक संस्था श्री करौली शंकर महादेव धाम, भारत माता पुरम, भूपतवाला, हरिद्वार के अध्यक्ष करौली शंकर महादेव ने त्रिदिवसीय महा सम्मेलन, ध्यान साधना शिविर एवं दीक्षा समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर रखे।
करौली शंकर महादेव ने कहा कि देश-विदेश से आये लगभग 3 हजार साधकों को हवन, साधना की शुद्घि के उपरान्त मंत्र दीक्षा दी जाएगी। इस महासम्मेलन में साधक दीक्षा लेकर श्री राधारमन शिष्य सम्प्रदाय के हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम देशभर में वर्ष में 4 बार पूर्णिमा दिवस पर आयोजित होते हैं। उत्तराखण्ड की पावन भूमि पर गंगा के पावन तट पर आयोजित महासम्मेलन में देश-विदेश के अनुयायियों ने दीक्षा ग्रहण की है। उन्होंने भक्तों से कहा कि हमें जीवन में सबसे पहले शारीरिक, मानसिक, आत्मिक शुद्घि करनी चाहिए, तभी हम जीवन का कल्याण कर सकते हैं। इस अवसर पर ड़ उमेश सचान, अनिरूद्घ शर्मा, आशु, राहुल भामरा, दिग्गज राजपूत ने महासम्मेलन के आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया।