विकास कार्यों के फोल्डर पर बिपिन कैंथोला के फोटो के क्या हैं मायने
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड सरकार के पांच साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत कोटद्वार के हल्दूखाता में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आमजन को सरकार के विकास कार्यों का जो फोल्डर बांटा गया था, उसमें काबीना मंत्री हरक सिंह रावत, भाजपा के लोकप्रिय सांसद अनिल बलूनी के फोटो के साथ भाजपा के युवा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला का फोटो लगा हुआ था। राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के समय कोटद्वार विधायक व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत ने खुद नारियल न फोड़ते हुए प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला को नारियल फोड़ने को दिया। इसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि बिपिन कैंथोला ने कोटद्वार विधानसभा सीट से दावेदारी पेश की है। वह राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के करीबी माने जाते हैं। कुछ दिन पहले हरक सिंह रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए मंत्री पद छोड़ने की बात कही थी। तब राज्य सरकार से मेडिकल कॉलेज को धनराशि देने को लेकर बलुनी ने अहम भूमिका निभाई थी।