ऑस्ट्रेलिया ने बीजीटी जीत ली तो क्या हुआ, सबसे बड़ा अवॉर्ड तो भारत को ही मिला

Spread the love

सिडनी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज मेहमान टीम की हार के साथ खत्म हुई है. टीम इंडिया को 5 मैचों की इस सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. नतीजन, 10 साल बाद पैट कमिंस ने भारत के हाथों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छीन ली है. भले ही ऑस्ट्रेलिया ने ये ट्रॉफी जीत ली हो, लेकिन एक बड़ा अवॉर्ड भारत के खाते में आया है…ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अगर सबसे अच्छे प्रदर्शन की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह का नाम ही जहन में आता है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और विकेट चटकाए. बूम-बूम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में 5 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 13 के औसत से 32 विकेट लिए.इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल और 3 बार फाइव विकेट हॉल लिए. वह इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
गौर करने वाली बात ये भी है की बुमराह ने 9 पारियों में गेंदबाजी करके 32 विकेट लिए, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद पैट कमिंस ने 25 विकेट लिए. दोनों के बीच विकेटों की संख्या में काफी अंतर है, जो ये दिखाता है की बुमराह इस सीरीज में कितने आक्रामक रहे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की 10 सालों से चली आ रही बादशाहत अब खत्म हो गई है. भारत ने 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया था और ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद फिर भारत ने हार का मुंह नहीं देखा और बैक टू बैक 4 बार ये सीरीज जीती. लेकिन, अब टीम इंडिया की जीत का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया ने रोक दिया है और ये ट्रॉफी जीत ली है. यकीनन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये काफी अहम पल है, जब उन्होंने घरेलू दर्शकों के सामने एक बार फिर इस ट्रॉफी को उठाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *