देहरादून। प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा के साथ ही इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इस राजनीति में तड़का लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार को यदि किसी शब्द में मुसलमानों का प्रचलित शब्द होने का भान हो रहा है तो सरकार उसका नाम बदल दे रही है। उन्होंने कहा कि इस देश में 25 करोड़ मुसलमान है, सरकार क्या-क्या बदलेगी। सोशल मीडिया में अपनी एक फेसबुक पोस्ट में हरीश रावत ने कहा कि सरकार को नाम बदलने की इतनी हड़बड़ी क्यों है, यह समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि रुड़की के पास एक गांव है सलेमपुर राजपूताना। सरकार इसका भी नाम बदलने जा रही है। जबकि सलेम सिंह उस गांव के अति प्रतिष्ठित व्यक्ति थे, उन्हीं के नाम पर इस गांव का नाम पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार की पता नहीं सलेम सिंह से क्या दुश्मनी थी? जो नाम बदल रही है। ऐसे ही अभी और गांव भी हैं, जिनके नाम से मुस्लिम शब्द का भान होता है, लेकिन इन गांवों का अपना एक इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि इस प्रकार की सोच से इसका क्या प्रभाव होगा? इससे समाज की क्या मानसिकता बनेगी।
—-
मुखबा से लेकर ऋषिकेश तक यात्रा करेंगे हरीश
हरीश रावत ने ऐलान किया है कि वह भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए मुखबा से लेकर ऋषिकेश तक यात्रा करेंगे। उनकी यह यात्रा 15 अप्रैल को उत्तरकाशी के मुखबा से मां गंगा के दर्शन कर शुरू होगी। जो 19 अप्रैल को गंगा आरती के साथ ऋषिकेश में संपन्न होगी।