आप कार्यकर्ताओं ने किया भाजपा नेत्री रीना गोयल के खिलाफ प्रदर्शन
देहरादून। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम भाजपा महानगर कार्यालय के बाहर भाजपा नेत्री रीना गोयल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने नेत्री एवं परिवार सदस्यों द्वारा कब्जे को शर्मनाक बताया और कड़ी सजा की मांग की। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया, नवीन पिरशाली और रविन्द्र आनंद के नेतृत्व में बीजेपी महानगर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। बीजेपी नेत्री रीना गोयल और उसके बेटों द्वारा कोविड से मौत के दौरान दंपति की संपति हड़पने के आरोप में बीजेपी महानगर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आप प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी पार्टी और उसके नेताओं का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। बीजेपी नेताओं के सरंक्षण में उसी की पार्टी के नेता जमीनों पर अवैध कब्जे कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी की नेता रीना गोयल और उनके पुत्रों द्वारा अवैध रुप से एक मृत दंपत्ति की जमीन कब्जाने को बेहद शर्मनाक बताया। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई, उनका कोई भी नेता कहीं भी नजर नहीं आया। लेकिन अब उनके नेता लोगों की जमीन कब्जाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान डा. अंसारी, सीमा कश्यप, अशोक सेमवाल, राजकुमार, रघुवीर सिंह, भरत सिंह, नवीन चौहान, चिरंजीव सहगल आदि लोग मौजूद रहे।