बीड़ी के कारण गेहूं के खेत में आग लगी
काशीपुर। बीड़ी के कारण गेहूं के खेत में आग लग गई। ग्रामीण एवं दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। अगर आग आगे बढ़ती तो कई खेतों को लील जाती।
ग्राम गढ़ीहुसैन निवासी सोमनाथ सिंह ने कंबाइन मशीन से अपने खेत के गेहूं कटवाये थे। किसी शराबी ने बीड़ी पीकर कटे गेहूं की और उछाल दी। तेज हवाओं के कारण बीड़ी से आग सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बढ़ती देख ग्रामीणों ने उस पर काबू करने की कोशिश की। साथ ही दमकल को भी सूचना दे दी। कुछ मिनटों बाद दमकल गांव पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। ग्रामीण दर्पण अरोरा ने बताया खेत के पास बीड़ी के बंडल मिले हैं। अक्सर शराबी खेतों के पास शराब पीने के दौरान बीड़ी पीते देखे गए हैं। बताया कि इन शराबियों के बारे में पुलिस को भी कई बार सूचना दी गई है। आग पर काबू न पाया गया होता तो आग अन्य खेतों में भी पहुंच जाती। इस दौरान फायर इंचार्ज रमेश कुमार, सोमनाथ सिंह, अर्जुन सिंह, दर्पण अरोरा आदि मौजूद रहे।