नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए।इस दौरान उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की प्लानिंग पर बात की। 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है।
रोहित शर्मा से पूछा गया सवाल
एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले गए पिछले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आए हैं। ऐसे में भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा से मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में गेंदबाजों और उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाया गया।