शिक्षकों की तैनाती न होने पर अभिभावकों ने कड़ा रोष
नई टिहरी। भिलंगना ब्लक के राजकीय आदर्श इंटर कजेल अखोड़ी में एक माह बीत जाने पर भी शिक्षकों की तैनाती न होने पर अभिभावकों ने कड़ा रोष जताया है। गुस्साए अभिभावकों ने शिक्षकों ने तैनाती न होने पर आगामी 10 नवंबर से विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की चेतावनी दी है।
घनसाली के आदर्श राइंका अखोड़ी में रिक्त गणित व अर्थ शास्त्र के प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर विगत एक माह पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष विक्रम घनाता के नेतृत्व में अभिभावकों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया था। एक सप्ताह तक चले आंदोलन को जन प्रतिनिधयों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लिखित रूप से शीघ्र शिक्षकों की तैनाती करने का आश्वाशन दिया था। इसके साथ ही शिक्षा सचिव व मंत्री ने भी संज्ञान लेकर डीईओ टिहरी को स्थाई नियुक्ति होने तक विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था के आदेश दिए। लेकिन एक माह बीत जाने पर भी शिक्षक तैनात नही किए जाने से अभिभावकों में रोष व्याप्त है। पीटीए अध्यक्ष विक्रम घनाता ने कहा कि शिक्षा विभाग के लापरवाह रैवये के चलते छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है। कहा कि यदि 30 अक्तूबर तक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति नही की गई तो, सभी अभिभावक 10 नवंबर से विद्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन को बाध्य होंगे।