जब वृद्ध की अंत्येष्ठि को परिजन और पड़ोसी नहीं आये तो पुलिस ने दिया साथ
सतपुली पुलिस कोरोना वारियर्स की निभा रही भूमिका, बुजुर्ग का कराया अंतिम संस्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। कोरोना काल में पौड़ी जिले की पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में नगर पंचायत सतपुली और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना काल के दौरान थाना सतपुली पुलिस लगातार कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रही है। शनिवार को एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों की ओर से अंतिम संंस्कार के लिए जब परिजन और पड़ोसी नही आए तो सतपुली पुलिस से सहायता मांगी गई। जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पीड़ित परिवार की मदद की।
सतपुली पुलिस की ओर से हाल ही में एक जरूरतमंद बीमार व्यक्ति के लिए दिल्ली से मंगवाई गई दवाई को घर तक पहुंचाने की बात हो या फिर लोगों के लिए रात-रात भर एंबुलेंस करने की बात हो हर मामले में सतपुली पुलिस कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रही है। कुछ दिन पूर्व भी एक बुजुर्ग जो अपने प्रदेश से भटक कर सतपुली पहुंचा तो उसे भी सतपुली पुलिस ने भोजन करवाया। शनिवार को कुकरेती बैंड निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों की ओर से अंतिम संस्कार के लिए सहायता थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैंथवाल को फोन करके मांगी गई थी। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों के साथ दंगलेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार कराया। सतपुली पुलिस की इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।