मालिक ने कर ली खुदकुशी तो रातभर शव के पास बैठा रहा कुत्ता, अंतिम संस्कार तक नहीं खाया खाना

Spread the love

शिवपुरी ,। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से इंसान और जानवर के बीच के निस्वार्थ प्रेम और अटूट वफादारी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की मौत के बाद जिस तरह मातम मनाया, वह बेजुबान की संवेदनाओं को बयां करने के लिए काफी है। मालिक की मौत के बाद कुत्ते ने न केवल पूरी रात शव की रखवाली की, बल्कि अंतिम संस्कार तक उसने अन्न-जल का त्याग कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
शव के पास रात भर पहरा देता रहा बेजुबान
घटना जिले के ग्राम बडोरा की है। जानकारी के अनुसार, यहां रहने वाले 40 वर्षीय जगदीश प्रजापति ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जब परिजनों को इस दुखद घटना का पता चला, तो वहां का मंजर देखकर वे हैरान रह गए। जगदीश का पालतू कुत्ता मृतक के शव के पास ही बैठा हुआ था। वह पूरी रात शव के पास इस तरह बैठा रहा मानो अपने मालिक की रखवाली कर रहा हो और उसे उम्मीद हो कि उसका मालिक अभी उठ जाएगा।
ट्रैक्टर के पीछे 4 किलोमीटर तक लगाई दौड़
मालिक के प्रति कुत्ते का प्रेम यहीं खत्म नहीं हुआ। जब अगले दिन पुलिस कार्रवाई के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर करैरा ले जाने लगे, तो कुत्ता भी उनके पीछे चल पड़ा। वह तपती धूप और सड़क की परवाह किए बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे करीब चार किलोमीटर तक लगातार दौड़ता रहा। उसकी हालत और वफादारी देख परिजनों का दिल पसीज गया और उन्होंने गाड़ी रोककर उसे भी ट्रॉली में शव के पास बैठा लिया।
शमशान घाट तक निभाया साथ, भूखा-प्यासा रहा
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर भी कुत्ता बाहर बैठकर अपने मालिक का इंतजार करता रहा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह शव के साथ ही वापस गांव लौटा। अंतिम संस्कार के समय भी वह शमशान घाट पर मौजूद रहा और चिता जलने तक वहीं बैठा रहा। परिजनों ने बताया कि मालिक की मौत के बाद से लेकर अंतिम संस्कार होने तक, इस बेजुबान ने कुछ भी खाया-पिया नहीं। उसकी उदास आंखें और वफादारी देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति भावुक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *