पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल में गांव वाले नहीं आए तो पुलिस ने ही वृद्धा को कंधा देकर किया अंतिम संस्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस कोरोना महामारी में कर्तव्य के साथ-साथ मानवता का फर्ज भी निभा रही है। पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस लोगों को कोविड नियमों के पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। वही दूसरी ओर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर रही है। इसके बाद पुलिस एक और मानवीय कार्य के लिए आगे आई है। रिखणीखाल पुलिस ने एक बुर्जुग महिला का अंतिम संस्कार कर मानवता का फर्ज निभाया।
रिखणीखाल थानाध्यक्ष प्रमोद शाह ने बताया कि बीते दिन बुधवार को सूचना मिली कि ग्राम सिनाला गांव निवासी 85 वर्षीय बिलोरी देवी पत्नी गेंदो सिंह की मृत्यु हो गई है, जो अपनी बेटी कादंबरी के घर ग्राम बड़खेत मल्ला रिखणीखाल में रह रही थी। वर्तमान में कादंबरी का परिवार कोरोना संक्रमित है। इस डर से कोई भी व्यक्ति बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करने नहीं आ रहा है। ऐसे में रिखणीखाल पुलिस ने बुजुर्ग महिला का विधिवत घाट पर अंतिम संस्कार किया। थानाध्यक्ष प्रमोद शाह ने बताया कि कांस्टेबल ललित, दीपक, होमगार्ड प्रवीण, पंकज, पीआरडी जवान सुभाष ने पीपीई किट पहनकर पूर्ण सावधानी के साथ बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार के पश्चात समस्त कर्मियों को सैनेटाईज किया गया। पुलिस के इस मानवता कार्य की क्षेत्र में सराहना हो रही है। एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि पुलिस लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार है। एसएसपी ने कहा कि लोग किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्पलाइन 112 से संपर्क कर सकते हैं।