स्कूटर को टक्कर मार विक्रम दौड़ाया तो दो युवतियां कूदी, एक गंभीर

Spread the love

देहरादून। स्कूटर को टक्कर मारने के बाद चालक ने अपने विक्रम (टैंपो) को दौड़ा दिया। उसने धर्मपुर से घंटाघर जाने के बजाए टैंपो मोथरोवाला रोड की तरफ मोड़ दिया। उसमें सवार दो लड़कियों ने चालक से उतारने के लिए रोकने की गुहार लगाई। आरोपी ने टैंपो नहीं रोका। इसके बाद युवतियों ने चलते टैंपो से छलांग लगा दी। हादसे में कोचिंग जा रही एक युवती गंभीर घायल है। बुधवार शाम हुई घटना पर पुलिस ने विक्रम चालक के खिलाफ जानलेवा हमेला का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि अरशद निवासी टर्नर रोड ने तहरीर दी। बताया कि गुरुवार को करीब तीन बजे उनकी बहन घर से कोचिंग के लिए निकली। रिस्पनापुल से घंटाघर जाने के लिए टैंपो में सवार हुईं। टैंपो धर्मपुर में पहुंचा तो उसने आगे चल रहे स्कूटर में टक्कर मार दी। इसमें स्कूटर सवार गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी चालक ने टैंपो मौके से दौड़ा दिया। उसने टैंपो को घंटाघर की तरफ ले जाने के बाद धर्मपुर से मोथरोवाला रोड की तरफ मोड़ दिया। टैंपो में इस दौरान अरशद की बहन और अश्मी सवार थी। पुलिस ने अश्मी ने पूछताछ की। इस दौरान पता लगा कि दोनों को घंटाघर के पास कोचिंग जाना था। इसलिए मोथरोवाला की तरफ मोड़ने पर टैंपो रोककर उन्हें उतारने को कहा। आरोप है कि इस दौरान चालक ने टैंपो नहीं रोका। तब दोनों ने छलांग लगाई। इसके बाद टैंपो लेकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार को टैंपो बरामद करते हुए आरोपी गणेश कुमार उम्र 54 वर्ष निवासी नत्थनपुर, नेहरुग्राम को गिरफ्तार किया। हादसे के बाद आरोपी ने विक्रम को अपने घर ले जाकर खड़ा कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *