कोराणू धार-कंडोला मोटर मार्ग कब बनेगा ?

Spread the love

विकासनगर। तहसील क्षेत्र में कोराणू धार-कंडोला मोटर मार्ग स्वीकृति के सात साल बाद भी अधर में लटका हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से सड़क का कार्य शुरू कराने की गुहार लगाई है। सीएम को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि 2016 में मुख्यमंत्री की घोषणा पर दारागाड कथियान (डीके) मोटर मार्ग पर कोराणू धार से दो किलोमीटर सड़क कंडोला गांव के लिए स्वीकृत हुई थी। डीके रोड से कंडोला तक सड़क बनने से एक दर्जन गांवों के लोगों को सफर में आठ किलोमीटर कम दूरी नापनी होगी। इससे ग्रामीणों को रोज सुबह-शाम अपने गांव आने-जाने की सहूलियत होगी। इससे कंडोला मार्ग से सावडा, भंद्रौली, डिमीच, चाजोई, चिल्हाड, शिलावडा, बाणाधार, निमगा, केराड़, शूनीर, नायली, किस्तूड़, सारनी आदि गांवों के ग्रामीणों का सफर आसान होगा। इसके साथ ही ट्यूटाड़, दारागाड, शूनीर, निमगा, नीवा, बाणाधार से राजकीय इंटर कॉलेज कंडोला में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र छात्राओं को भी लाभ मिलेगा। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। बताया कि जनहित को देखते हुए जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाना चाहिए। ज्ञापन भेजने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयदत्त बिजल्वाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चतर सिंह रावत, विशंभर दत्त, मोहन लाल, भारत भूषण, छछूराम, करम चंद, राम सिंह, केसर सिंह, बलवीर सिंह, हरि सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *