ऋषिकेश। बुल्लावाला सत्तिवाला मार्ग स्थित सुसवा नदी पर पुल निर्माण के लिए विश्व बैंक की ओर से 17 करोड़ रुपए का बजट जारी किया जा चुका है, लेकिन पुल निर्माण को लेकर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय जनता परेशान है। बुल्लावाला सत्तिवाला मार्ग स्थित सुसवा नदी पर पुल बनाये जाने की मांग स्थानीय जनता वर्षों से कर रही है। जनता की इस मांग को हरिद्वार सांसद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में अपनी प्राथमिकता में रखा और पुल बनाये जाने की घोषणा की थी। जिसके पश्चात लोकनिर्माण विभाग द्वारा तेजी से इस फाइल पर कार्य किया गया। विश्व बैंक ने इस पुल के लिए लगभग साढ़े 17 करोड़ रुपये बजट भी जारी कर दिया। लेकिन इस काम की शुरुआत कब होगी यह एक बड़ा सवाल है, जो बुल्लावाला के लोगों को सता रहा है। विदित हो कि प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग हरिद्वार को इस पुल के बनाने की जिम्मेदारी मिली है, जबकि लोकनिर्माण विभाग ऋषिकेष के अंतर्गत डोईवाला के सभी कार्य किये जाते हैं। आखिर क्यों लोकनिर्माण विभाग ऋषिकेश से इस पुल को बनवाने से गुरहेज किया गया और प्रांतीय खंड लोकनिर्माण विभाग हरिद्वार पर भरोषा किया गया। यह भी एक बड़ा सवाल है, जो किसी को हजम नही हो रहा है। वार्ड नंबर एक की ग्राम पंचायत सदस्य आशिया परवीन ने बताया कि अगर जल्द ही पुल का कार्य शुरू नहीं होता, तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।