पिथौरागढ़। अशोकनगर-क्वारबन सड़क में लंबे समय बाद भी वाहन नहीं चलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य गठन से वह लगातार सड़क निर्माण को आवाज उठा रहे हैं। यहां तक उन्होंने 82 दिन तक लगातार धरना भी दिया। आंदोलन में बैठे छह लोगों के लिए सड़क सपना बनकर रह गई जीवन भर उन्होंने सड़क के लिए संघर्ष किया अब उनकी मौत भी हो चुकी है। ऐसे में गांव तक सड़क पहुंचकर वाहन में आने का सपना वे पूरा नहीं कर सके। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में दयानंद भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम रीना जोशी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से उन्हें सूचना मिली है कि अशोकनगर-क्वारबन सड़क का कार्य अंतिम चरण पर है। जिसे जल्द ही हैंडओवर किया जाना है। उन्होंने कहा कि अभी तो सड़क का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है। करीब 200 मीटर कटिंग कार्य होना शेष है। कहा कि पूर्व में हुई कटिंग में भी जगह-जगह बारिश से मार्ग बह चुका है। ऐसे में बगैर कार्य पूर्ण हुए सड़क हैंडओवर करने की कार्रवाई ठीक नहीं है। ग्रामीणों ने डीएम से क्षेत्र का निरीक्षण करने की मांग की है। डीएम ने ग्रामीणों को जल्द ही क्षेत्र का निरीक्षण करने का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिला पंचायत सदस्य रुक्मणी जोशी, कै. तारा दत भट्ट, गणेश भट्ट, प्रधान योगेश महर, फकीर सिंह, जिवानंद भट्ट आदि लोग शामिल रहे।