बागेश्वर()। हर घर नल, हर घर जल योजना का सपना बागेश्वर के सिया गांव में धुंधला पड़ता दिख रहा है। गांव में नल तो हर घर तक पहुंचे लेकिन इनमें से जल नहीं टपक रहा। पिछले एक महीने से ग्रामीणों को पानी लाने के लिए एक किलोमीटर दूर तक का सफर तय करना पड़ रहा है। सिया गांव के करीब 25 परिवारों के लिए पानी जुटाना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। 12 से 13 परिवारों के नलों में तो एक बूंद नहीं आ रही। बाकी घरों में पानी कभी सुबह तो कभी शाम को कुछ मिनटों के लिए ही आता है। ग्रामीण मोहन लाल, कुंदन राम, हरी राम, बालम प्रसाद, अनिल कुमार आदि का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या बताई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार बढ़ते संकट और प्रशासनिक उदासीनता से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से स्थायी समाधान कराने की मांग की है। लोगों ने चेताया है कि यदि शीघ्र आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
गांव के लोग अब एक किमी दूर प्राकृतिक स्रोत से सिर पर पानी लादकर घर ला रहे हैं। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह रोज का संघर्ष बन गया है। पानी भरने में आधा दिन निकल जाता है जिससे खेत-खलिहान और अन्य कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।
—
सिया गांव के बारे में विभाग को अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। लाइनमैन को भेजकर जांच कराई जाएगी। – दीनदयाल टम्टा, प्रभारी ईई, जल संस्थान