कोटद्वार नगर निगम में मेयर पद के लिए छ: प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम चुनाव में मेयर व पार्षद का ताज किसके सिर सजेगा इसका फैसला शनिवार शाम तक हो जाएगा। मतदान के उपरांत मतपेटियों को कोटद्वार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूप में रखवाया गया है। सुबह आठ बजे से मतपत्रों की गणना प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
गुरूवार को हुए मतदान में 75675 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। जिसमें 40175 महिला और 35498 पुरुष मतदाता शामिल रहे। कोटद्वार में कुल 63.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतगणना के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में बीस टेबिल लगाई गई हैं। जिसमें मत पत्रों की गणना की जाएगी। मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बताना जरूरी है कि कोटद्वार नगर निगम में महापौर के लिए छ: प्रत्याशी मैदान में हैं। उम्मीद है कि शनिवार शाम तक प्रत्याशियों के भविष्य की स्थिति साफ होने लगेगी। वहीं, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ही दुगड्डा के मतपत्रों की भी गिनती की जाएगी। मतगणना के दौरान मतगणना कक्ष में पर्याप्त पुलिस रहेगी। साथ ही मतगणना कक्ष के आसपास भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधि होने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।