दिल्ली में बार-बार स्कूलों को ईमेल से धमकी देने वालों को पकड़ना क्यों हुआ मुश्किल?

Spread the love

नईदिल्ली,दिल्ली में सोमवार को 3-4 नहीं बल्कि 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ये धमकियां ईमेल के जरिए किसी द टेरराइजर्स 111 ग्रुप नाम के संगठन ने भेजी थी। कथित आतंकी समूह ने ईमेल में 5,000 डॉलर की क्रिप्टोकेरेंसी मांगे थे। यह पहली बार नहीं है, जब स्कूलों को धमकी मिली है। इससे पहले 300 स्कूलों को एक साथ धमकी मिल चुकी है। सवाल ये है कि इन्हें पकड़ना मुश्किल क्यों है? आइए जानते हैं।
समूह ने ईमेल में लिखा, हमनें स्कूल भवनों में पाइप बम और उन्नत विस्फोटक उपकरण लगाए हैं। 72 घंटों के भीतर हमारे एथेरियम पते पर 5,000 डॉलर क्रिप्टो करें, वरना हम बम विस्फोट कर देंगे। अगर मांगों को नजरअंदाज किया गया तो हैक किया गया स्कूल का डेटा ऑनलाइन लीक कर दिया जाएगा। जान बचाने के लिए अभी खाली करो। हम माफ नहीं करते। हम भूलते नहीं। पैसे भेजो या अंजाम भुगतो। पुलिस को कॉल किया तो अंजाम भुगतना होगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों की ओर से पहली सूचना करीब साढ़े 7 बजे मिली थी, उसके बाद एक-एक कर अन्य स्कूलों से भी सूचना मिलती गई। दोपहर तक सभी स्कूलों में डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया। इस दौरान स्कूल खाली करवा लिया गया। छात्रों को घर भेज दिया गया या खेल के मैदानों में बैठाया गया। हालांकि, जांच के बाद किसी भी स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
सूत्रों ने जांच अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये ईमेल 4 तरीके से आ रहे हैं, जिससे पहचान छिपाने में उनको मदद मिल रही है। पहला तरीका गूगल है, जो वैश्विक सेवा प्रदाता है। दूसरा तरीका मेल.आरयू या ओटोमिकमेल.आईओ जैसे प्रदाता हैं।
तीसरा तरीका डार्कनेट और डार्क वेब का उपयोग करना है और चौथा तरीका प्रॉक्सी सर्वर या वीपीएन का उपयोग है। इनमें गूगल को छोड़कर अन्य में ईमेल भेजने वाले का पता लगाना मुश्किल है।
जांचकर्ताओं ने बताया कि गूगल भारतीय एजेंसियों के साथ सहयोग कर आईपी एड्रेस देते हैं, जिससे ट्रैकिंग आसान होती है। इसके अलावा मेल.आरयू या ओटोमिकमेल.आईओ जैसे प्रदाता पारस्परिक कानूनी सहायता संधि के जरिए संपर्क किए बिना भारतीय एजेंसियों के साथ डेटा साझा करने से इनकार करते हैं, जिसमें 2 साल तक का समय लग सकता है। डार्कनेट और डार्क वेब से भी पता लगाना लगभग नामुमकिन है और प्रॉक्सी सर्वर या वीपीएन प्रेषक के स्थान को छिपा देता है।
पिछले दिनों जुलाई में 4 दिन तक स्कूलों को झूठी धमकियां मिली थीं और चौथे दिन रात में 45 स्कूलों और 3 कॉलेजों को एक साथ कई ईमेल मिले थे। मई 2024 में, लगभग 300 स्कूलों को इसी तरह की धमकी भरा एक सामूहिक मेल भेजा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2024 के ईमेल ऐसे ही डोमेन से भेजे गए थे, जिनका आज तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस धमकी देने वालों तक पहुंचने में असमर्थ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भले ही ईमेल अफवाह है, लेकिन वे इसे गंभीरता से ले रहे हैं और गहन जांच करते हैं। इसे फर्जी मानकर जान जोखिम में नहीं डाल सकते। ईमेल की पुष्टि होने तक जांच होती है। टीमें भी लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *