आधी रात ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के घर क्यों पहुंची पुलिस? 2 घंटे तक चली पूछताछ
मुंबई ,। महाराष्ट्र में तैनात ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पूजा पर कई तरह के झूठ बोलकर सिविल सेवा परीक्षा में आईएएस की नौकरी हासिल करने का आरोप है। इस बीच, पुलिस ने देर रात पूजा खेडकर के वाशिम जिले के आवास पर पहुंची और करीब दो घंटे वहां छानबीन और पूछताछ करती रही। पुलिस रात करीब 1:30 बजे पूजा के घर से बाहर आई और अपने वैन में सवार होकर चली गई। इस टीम में 6 सदस्य थे।
टीम ने उनसे क्या सवाल किया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। बस ये जानकारी सामने आई है कि पूजा ने वाशिम कलेक्टर बुवनेस्वरी एस. से इजाजत लेकर पुलिस को कुछ जानकारी शेयर करने के लिए बुलाया था। ऐसे में सवाल है कि पूजा खेडकर को ऐसी क्या जानकारी देनी थी जो देर रात पुलिस को बुलानी पड़ी?इससे पहले पूजा खेडकर सोमवार को मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर बात की थी। उन्होंने कहा कि वह उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही केंद्रीय समिति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगी और सत्य की जीत होगी।