अभी तक चुप क्यों हैं विराट कोहली
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शनिवार को आईपीएल -2024 में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। इसी के साथ ये टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। लेकिन इस जीत के बाद जो हुआ उसने आरसीबी और उसके फैंस पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे सवाल जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं। इन बातों पर आरसीबी ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। आरसीबी के स्टार विराट कोहली भी आंखें मूंदकर चुप बैठे हैं। आरसीबी और चेन्नई का मैच इस सीजन का महामुकाबला था। इस मैच से साफ होना था कि प्लेऑफ की चौथी टीम कौनसी होगी। आरसीबी ने ये स्थान अपने पास रखा। मैदान के अंदर आरसीबी जश्न मना रही थी। उसके फैंस झूम रहे थे लेकिन मैच खत्म होने के बाद आरसीबी फैंस ने जो किया वो शर्मनाक ही कहा जा सकता है।
क्या हुआ था मैच के बाद?
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियो और पोस्ट इस समय वायरल हो रहे हैं जिनमें साफ देखा जा सकता है कि आरसीबी के फैंस चेन्नई के फैंस को घेर रहे हैं। उनको परेशान कर रहे हैं और उनकी हूटिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट देखने को मिलीं जिनमें इस तरह की शिकायतें हैं कि चेन्नई के फैंस स्टेडियम के बाहर पीली जर्सी में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि आरसीबी के फैंस ने मैच खत्म होने के बाद उनके साथ बदतमीजी की। ऐसा व्यवहार किया जो आम तौर पर देखने को नहीं मिलता है।ं