पत्नी और सास के हत्यारे ने ट्रेन से कटकर दी जान
काशीपुर। पत्नी और सास की हत्या करने के बाद फरार चल रहे आरोपी निखिल उर्फ सोनू ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। गाजियाबाद पुलिस ने इसकी जानकारी जसपुर पुलिस को दी है। परिजन सोनू का उसका शव लेने के लिए गाजियाबाद रवाना हो गए हैं। मंगलवार को गाजियाबाद के थाना कवि नगर पुलिस ने जसपुर कोतवाली में सूचना दी की एक युवक ने सुबह पांच बजे ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की जेब से आधार कार्ड और मोबाइल से उसकी पहचान जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह, पंडों वाला कुंआ निवासी निखिल उर्फ सोनू के रुप में हुई है। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि मृतक ने अंतिम कल अपने बहनोई को की थी। मृतक के शव को देखकर बहनोई ने सोनू का शव होने की पुष्टि की। मृतक की बहन तथा अन्य परिजन सोनू के शव को लाने के लिए रवाना हो गए हैं। बीते रविवार तड़के सोनू ने अपनी पत्नी निशा और सास जयंती देवी की पाटल से काटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी अपने तीनों बच्चों को अपनी अमरोहा स्थित बहन के पास छोड़कर चला गया था। इसके बाद बाइक की चाबी बहन को देकर सुसाइड करने की बात कहकर वहां से चला गया था।
पत्नी, सास और साली करते थे बदनाम
पुलिस को मृतक सोनू की जेब से सोसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने लिखा है कि पत्नी, सास और साली उसे ताने मारती थीं और उसे बदनाम करती थीं। रिश्तेदारी और मोहल्ले में वह उसके चरित्र के बारे में अनर्गल बातें करती थीं। जिससे वह अवसाद में आ गया। इसके चलते उसने पत्नी और सास की हत्या कर दी। वहीं बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में सोनू ने पत्नी के बारे में कई अपशब्द भी लिखे हैं।