जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र के एक वार्ड में एक व्यक्ति ने डंडों से अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। घायल महिला को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करवाया गया है।
महिला को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि महिला सुबह के समय कीचन में खाना बना रही थी। इसी दौरान उसका पति उससे गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर पति ने महिला की पिटाई शुरू कर दी। महिला ने जब अब बचाव किया तो व्यक्ति घर के बाहर से एक डंडा लेकर आया और उसने महिला पर उससे हमला कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने महिलाओं को बचाया। बताया कि डंडों से हमले के बाद महिला बेहोश हो गई थी। चिकित्सकों ने बताया कि महिला का एक्सरे करवाया गया है, जिसमें महिला के पीठ व हाथ पर चोट आई हुई है। वहीं, वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि मामले में किसी भी तरह की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।