कफनौल गांव में पति के बाद पत्नी को चुना प्रधान

Spread the love

उत्तरकाशी। कफनौल गांव में पति के बाद दूसरी बार पत्नी को प्रधान पद के लिए चुना गया। कफनौल गांव में इससे पूर्व चंद्रशेखर पंवार ग्राम पंचायत प्रधान थे, अब उनकी पत्नी अनीता पंवार को ग्राम पंचायत प्रधान चुना गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने विकास के नाम अपना वोट दिया। पूर्व में ग्राम पंचायत में चंद्रशेखर पंवार ने अनुसूचित बस्ती में एक विशाल पंचायत भवन और सड़क निर्माण सहित रास्ते और सुरक्षात्मक कार्य किये और इसके अलावा सामान्य बस्ती में वेडिंग प्वाइंट निर्माण करवाया और एक हजार लोगों की क्षमता वाला पंचायत चौक निर्माण किया। मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने मे कोई कसर नहीं छोड़ी। पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिये दो प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें अनीता पंवार को 581 मत पड़े और शिवानी पंवार को 344 मत मिले। ग्रामीणों ने उनके विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें 237 मतों से विजयी बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *