पत्नी ने की मायके जाने की जिद, पति ने लगाई फांसी
रुद्रपुर : पत्नी के मायके जाने की जिद पर पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। प्रेम बहादुर (33) पुत्र टेक बहादुर निवासी सुनहरा फार्म वार्ड दो मजदूरी करता था। शराब की लत लग जाने के कारण उसकी पत्नी रेखा से अनबन रहती थी। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम पत्नी मायके जाने लगी। इस पर प्रेम ने उसको रोकने का बहुत प्रयास किया। लेकिन पत्नी मायके जाने की जिद पर अड़ी रही। पत्नी घर से बाहर निकलते ही प्रेम ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की। (एजेंसी)