वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन
चम्पावत। चम्पावत जिले में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का समापन हो गया है। बीते एक सप्ताह तक चले कार्यक्रम के दौरान जिले भर में जगह-जगह गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को वन और वन्य जीवों के महत्व की जानकारी दी गई। लोगों से वनों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया।
डीएफओ मयंक शेखर झा ने बताया कि चम्पावत डिवीजन में एक सप्ताह तक वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांवों और स्कूलों में गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को वनों और वन्य जीवों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। एक सप्ताह के कार्यक्रम के दौरान स्कूलों में निबंध, वाद विवाद समेत तमाम प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।