फसलों को बर्बाद कर रहे जंगली जानवर
चमोली। गोपेश्वर स्वयंसेवी संस्था जनदेश और एक्शन एंड एसोसिएशन लखनऊ की ओर से जल, जंगल जमीन के संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों और काश्तकारों ने फसलों को हो रहे नुकसान के बारे में बताया। वन्यजीव भगाने के बाद भी नहीं भाग रहे हैं। सरकार की इनको खदेड़ने के लिए कारगर नीति बनानी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ड़ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि जल, जंगल, जमीन के संरक्षण को लेकर इस तरह का आयोजन एक अच्छी पहल है। नगर पालिका सभागार में आयोजित गोष्ठी में उर्गम गांव की ग्राम प्रधान मिकल देवी ने कहा कि जंगली जानवरों के डर से उर्गम घाटी में लोग खेती छोड़ दी। प्रधान संगठन के ब्लक अध्यक्ष अनूप नेगी ने कहा कि उर्गम पाटी पर्यटन के लिहाज से बेहद मार्ग के सुधारीकरण की मांग उठाई। गांव के वन सरपंच उमा देवी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर जनादेश संगठन के बीएस रावत और राजेंद्र सहित कई सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, पल्ला ग्रामीण मौजूद रहे।