जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार, भालू के बाद अब जंगली सुअर की भी दहशत बनी हुई है। पाबौ ब्लॉक के सन्यू गांव में खेत में घास काट रही महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया। महिला के शोर मचाने पर समीप ही बकरियां चुगा रहे ग्रामीण के मौके पर पहुंचने पर सुअर भाग गया। घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है।
पाबौ के ग्राम सन्यू की ग्राम प्रधान अनीता देवी ने बताया कि गांव की 52 वर्षीय रोशनी देवी गांव के समीप खेत में घास काट रही थी। इसी दौरान अचानक उन पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर कुछ खेत ऊपर अपनी बकरियां चुगा रहे एक ग्रामीण ने जंगली सुअर को भगाया। इसके बाद ग्रामीणों ने हादसे में घायल रोशनी देवी को उपचार के लिए सीएचसी पाबौ में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पंकज सिंह ने बताया कि जंगली सुअर के हमले में घायल सन्यू गांव निवासी रोशनी देवी के बाएं जांघ पर सुअर के दांत के गहरे निशान हो गए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।