उत्तरकाशी। पुरोला के ग्राम नेत्रि में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि काश्तकारों की मेहनत से उगाई गई धान, मंडुवा, चौलाई जैसी खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। रात के अंधेरे में सूअरों के झुंड खेतों में घुसकर फसलों को रौंद देते हैं, जिससे किसान खासे परेशान हैं। ग्रामीण प्रेम सिंह, केंद्र सिंह, बलवंत सिंह, देवेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन सौंपकर समस्या के तत्काल समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों के सामने आर्थिक संकट के साथ ही भूखमरी की समस्याएं खड़ी हो जाएंगी। ज्ञापन में कहा गया है कि जंगली सूअरों के झुंड फसलों को इतनी बुरी तरह नुकसान पहुंचा रहे हैं कि खेतों में बची-खुची फसल भी सुरक्षित नहीं है। किसानों का कहना है कि सालभर की मेहनत और लागत का पूरा नुकसान हो चुका है, जिससे कर्ज और आर्थिक संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगली सूअरों को नियंत्रित करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं, प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर सर्वे कर किसानों को फसल क्षति का उचित मुआवजा दिया जाए। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।