जंगली सूअरों से फसल बचाने को लगाई गुहार

Spread the love

विकासनगर(। कालसी भेड़ बकरी किसान उत्पादक संगठन ने डीएफओ चकराता को ज्ञापन प्रेषित कर कालसी ब्लाक के कई गांवो में जंगली सुअरों से फसलों के नुकसान को बचाने के लिए सुरक्षात्मक उपाय कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कालसी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम मटियावा, दोहा, झुसोऊ, बड़ोडा, दोऊ समेत आसपास के गांवों में जंगली सुअरों द्वारा पिछले कुछ समय से उनकी मक्का, राजमा, खीरा, गोभी, मटर, टमाटर आदि की फसलों को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। जिसके चलते किसानों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है। बताया कि पूरा दिन ग्रामीण अपने खेतों की देखभाल करते हैं लेकिन रात के समय सुअर खेतों में घुसकर उनकी फसलों को तहस नहस कर देते हैं। विभाग को गत वर्ष भी इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिस कारण अनेक किसानों द्वारा इस बार फसल की बुआई नहीं की गई। बताया कि इस नुकसान के चलते लोग परेशान हैं और खेती छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। कहा कि यदि गांव में रहने वाले ग्रामीण किसानी छोड़ देंगे तो यह पलायन का बड़ा कारण बनेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति की अध्यक्ष मानसी चौहान, संजीव चौहान, रमेश चौहान, ईश्वर चौहान, सुरेंद्र चौहान, गोपाल दास, धीरेंद्र सिह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *