जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नेपाल के जिला सुरखेत के गांव सिम्हाना और लेखफर्सा से कई श्रमिक गुमखाल में रहकर होटल निर्माण में जुटे थे। श्रमिकों में से ही एक लाल बहादुर होटल के पीछे खाली स्थान पर उगी कुछ जंगली मशरूम तोड़कर ले आया था। सोमवार रात भोजन में वही जंगली मशरूम खाने से सात श्रमिकों की हालत बिगड़ गई थी। गांव सिम्हाना, जिला सुरखेत, नेपाल निवासी ललिता (42), सुमन बहादुर (17) और गांव लेखफर्सा, जिला सुरखेत, नेपाल निवासी धन बहादुर (53), लाल बहादुर (34), धनराज (42), धरम खत्री (52), बीरेंद्र व (56) को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। समय रहते बेहतर उपचार मिलने से सभी श्रमिकों की जान बच गई। बुधवार को हालत में सुधार होने पर ललिता और सुमन बहादुर समेत तीन श्रमिकों को डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि चार श्रमिक दूसरे दिन भी भर्ती रहे।