जंगलों की आग नक्षत्र वेधशाला तक पहुंची
नई टिहरी : देवप्रयाग के निकट तुणगी गांव में शरारती तत्वों की लगाई आग तेजी से फैलती हुई शुक्रवार को नक्षत्र वेधशाला संस्था तक पहुंच गई। जिससे यहां हड़कंप मच गया। वेधशाला संस्था में मौजूद शोधार्थियों, साधकों और संतों ने संस्था के निकट आ चुकी आग को काबू करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। इनमें कई लोग आग की चपेट में आते-आते बचे। क्षेत्र के लोगों ने डीएम टिहरी से यहां आग लगाने वाले शरारती तत्वों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। (एजेंसी)