कोविड पॉजिटिव होने पर भी दे सकेंगे वोट
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। मतदाता कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी 14 फरवरी को अपने मतदान का प्रयोग कर सकते हैं, इसके लिए डाक मत पत्र की व्यवस्था बनाई गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय वोटिंग से पूर्व सभी होम आईसोलेट व्यक्ति की सूची सीएमओ स्तर से जुटाने के लिए कहा है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर पौड़ी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोटिंग से पूर्व होम आईसोलेट हुए लोगों की सूची लेकर उन्हें डाक मत पत्र के आवेदन हेतु बीएलओ स्तर से भराये जायेगे। ताकि बीएलओ सभी होम आईसोलेट व्यक्तियों का डाक मत पत्र के माध्यम से वोटिंग करा सके। इसके लिए पहले तो सीएमओ स्तर से जिला प्रशासन को होम आइसोलेट लोगों की सूचना देगा।