व्यायाम शिक्षक का तबादला नहीं रूका तो करेगें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज बूरा के व्यायाम शिक्षक का तबादला निरस्त करने की मांग अभिभावकों, पीटीए, एसएमसी ने की है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही व्यायाम शिक्षक का तबादला निरस्त नहीं हुआ तो आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के साथ ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सोमवार को बूरा ग्राम पंचायत से एक प्रतिनिधिमंडल अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय आया। प्रतिनिधिमंडल ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में ज्ञापन देकर जल्द व्यायाम शिक्षक का तबादला निरस्त करने की मांग की है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल अभिभावकों, पीटीए, एसएमसी सदस्यों ने कहा कि अति दुर्गम स्कूल राइंका बूरा में केवल 6 स्थाई शिक्षक कार्यरत है। कहा कि स्कूल में प्रधानाचार्य, हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय में प्रवक्ता के पद रिक्त चल रहे है। साथ ही सामाजिक विज्ञान, कला में सहायक अध्यापक व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, परिचारक के भी सभी पद रिक्त चल रहे है। कहा कि स्कूल में अधिकांश शिक्षकों के पद रिक्त होने पर व्यायाम शिक्षक इंटर स्तर पर अर्थशास्त्र व हाईस्कूल में गृह विज्ञान की पढ़ाई भी छात्र-छात्राओं को कराते है। साथ ही व्यायाम शिक्षक द्वारा स्कूल में घंटी बजाने, ताला खोलने और बंद करने का काम भी किया जाता है, लेकिन अचानक व्यायाम शिक्षक का तबादला होने से स्थानीय अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। कहा कि जल्द ही शिक्षक का तबादला निरस्त नहीं किए जाने पर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार व उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष मोहन सिंह, कमला देवी, नवीन सिंह, रेखा देवी आदि शामिल रहे।