जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गीता भवन उत्सव समिति की ओर से हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हरियाली तीज महोत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष दालों से बनी ज्वेलरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही हास्य नाटिका सहित महिलाओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। महिलाओं के लिए डांस व गीत गायन प्रतियोगिता भी होगी। साथ ही विभिन्न झांकियां भी आयोजित की जाएगी। इस मौके पर शशि शर्मा, सुधा अग्रवाल, सीमा गोयल, अमिता गर्ग, अंजलि अग्रवाल, लक्ष्मी गर्ग, नीतू अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, अनामिका अग्रवाल, पूजा लड्डा, प्रियंका गोयल, ऋचा गर्ग, उमा अरोड़ा, पूनम जैन, पूनम गर्ग आदि मौजूद रहे।