आक्रामक कुत्तों के आतंक से मिलेगी निजात
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में आक्रामक कुत्तों के आतंक से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। अपर जिलाधिकारी ने समस्त नगर निकायों (नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों) से कुत्तों के क्षेत्रवार आक्रामक-सामान्य कुत्तों का अलग-अलग वर्गीकरण का सर्वे करने, आक्रामक कुत्तों को चिन्ह्ति करते हुए उनको स्थानीय स्तर पर कुत्ता केन्द्र में रखने एवं कुत्ता केन्द्र स्थापना की प्रक्रियाओं को संबंधित उपजिलाधिकारी के माध्यम से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी इला गिरी की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से समस्त नगर निकायों और तहसीलों के अधिकारियों के साथ पशु क्रूरता निवारण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों और संबंधित उपजिलाधिकारियों को पशु क्रूरता निवारण के संबंध में पूर्व में दिये गये दिशा-निर्देशों की अनुपालन आख्या की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि निर्धारित प्रारूप के अनुरूप क्षेत्रवार कुत्तों का अलग-अलग विवरण क्षेत्रों में कितने लोगों को कुत्तों द्वारा काटा गया है इत्यादि का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी व संबंधित तहसीलदार उपस्थित थे।