सीनियर अभिकर्ताओं के खिलाफ करवाएंगे मुकदमा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रियल एस्टेट कंपनी पीएसीएल में अपनी जमा पूंजी लगा चुके निवेशकों व अभिकर्ताओं ने कंपनी के सीनियर अभिकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। कहा कि सीनियर अभिकर्ता निवेशकों को उनकी पूंजी वापस दिलवाने में कोई भी मदद नहीं कर रहे हैं।
इस संबध में पदमपुर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 1996 में पीएसीएल लिमिटेड नाम की एक रियल स्टेट कंपनी ने कोटद्वार में अपना कार्यालय खोला। कंपनी द्वारा भूखंड देने के नाम पर एकमुश्त व किश्त में योजना चलाई। जिसके बाद वह सीनियर अभिकर्ताओं के लुभावने लाभों में आकर कंपनी में निवेश करने लगे। इसी दौरान अचानक सरकार ने कंपनी पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद भी सीनियर अभिकर्ता शांत बैठे हैं और वे निवेशकों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं। इसलिए संगठन की ओर से सीनियर अभिकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में लक्ष्मी देवी, सुखदेव शास्त्री, बलबीर सिंह बिष्ट, गजे सिंह रावत, कृपाल सिंह नेगी, कल्पना रावत, किरणबाला, विजयलक्ष्मी भारती और भागीरथी देवी आदि थे।