संगमचट्टी मार्ग की बदहाली को लेकर करेंगे क्रमिक अनशन
उत्तरकाशी। संगमचट्टी-गंगोरी मोटर मार्ग सहित अन्य सड़कों की बदहाली को लेकर अस्सी गंगा घाटी के लोगों ने बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शीघ्र सड़कों की हालत में सुधार लाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने सुधारीकरण की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ होने पर आगामी 6 जनवरी से कलक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन शुरू करने का निर्णय लिया। बैठक में पहुंचे शिवराम सिंह पंवार, दिग्विजय नेगी आदि ने कहा कि संगमचट्टी-गंगोरी मोटरमार्ग वर्ष 2012-13 में आई भीषण आपदा के दौरान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से लेकर आज तक मोटरमार्ग बदहाल स्थिति में पड़ा। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को आवागमन संबंधी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में अन्य सड़कों का भी बुरा हाल है। बैठक में महादेव रावत, उमेद पंवार, बलवीर सिंह, मुकेश सिंह, प्यारे लाल, दिनेश रावत, संतोष आदि थे।