स्वरोजगार अपनाकर बनना होगा आत्मनिर्भर
पिथौरागढ़(आरएनएस)। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत राजकीय महाविद्यालय मुवानी में 12 दिनी कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के 6 वें दिन बैंकर्स ने उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक मुवानी शाखा प्रबंधक श्याम सिंह रहे। उन्होंने उद्यमियों को नवीन टेक्नोलजी के माध्यम से रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही बिजनेस आइडिया, फंडिंग, बिजनेस प्लान सहित कई अन्य जानकारियां भी दी। महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी राजकमल किशोर ने छात्रों को एक सफल उद्यमी के गुणों से परिचित कराया। कहा कि बिजनेस से लोग लाखों कमा रहे हैं। इसलिए बिजनेस शुरू कर स्वरोजगार अपनाया जा सकता है। इस मौके पर ड़ गिरीश चंद्र पंत, ड सुधीर कुमार, रूपेश कुमार, राधा खनका, पूरन भट्ट, मोहन राम, पप्पू कुमार, भावना, अलका जोशी ,धर्म सिंह, पूजा चंद, रेनू वर्तिका, धर्मेंद्र सिंह, संदीप सिंह, अंशुल कुमार, वीरेंद्र सिंह, योगेश सिंह, राहुल कुमार, मोहित सोनार, कमलेश भट्ट, आरजू, दीपा, प्रिया ठाकुराठी, राहुल बोरा, चंद्रकला, अंजलि मौजूद रहे।