अन्तर्राष्ट्रीय वृद्घ दिवस पर करेंगे मेधावी छात्रों का सम्मान
हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति अन्तर्राष्ट्रीय वृद्घ दिवस (एक अक्तूबर) पर उत्तराखण्ड बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मनित करेगी। रविवार को समिति सभागार में अध्यक्ष भुवन भास्कर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू किए जाने के लिए की जा रही कार्यवाही को आगे बढ़ाने के संबंध में प्रदेश सरकार को पत्र लिखने पर विचार किया गया। अशोक कुमार जैन व केके कबडवाल ने समिति की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव डीसी पन्तोला ने किया। यहां वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके बल्यूटिया, उपाध्यक्ष भगवती बिष्ट, एमएस जंतवाल, विपिन बिष्ट, नानक चन्द्र, दीप चन्द्र अग्रवाल, एनबी गुणवन्त, जीसी पंत, मनोहर सिंह, प्रेमा जोशी, नीरू धवन, बीडी जोशी, एमएस बड़ारी, राहुल आर्य, इंदर सिंह, नरेश चन्द्र पंत, रमेश चन्द्र पांडे, जीसी पंत, देवनाथ गोस्वामी, उमेश चन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।