पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 13 मार्च को करेगें विस का घेराव
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा शाखा श्रीनगर व कीर्तिनगर ब्लॉक के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को श्रीनगर पहुंचीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से मुलकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय न लिए जाने के कारण उन्हें 13 मार्च को भराड़ीसैण में विधानसभा का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए उनसे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने का अनुरोध किया। कहा कि कर्मचारी और अधिकारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए आंदोलित है। लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने उनसे आगामी विधानसभा सत्र में इस पर ठोस निर्णय लिए जाने की मांग की। कहा कि 13 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर विधान सभा के घेराव के लिए सभी शिक्षक/कर्मचारी भराड़ीसैंण जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में शाखा अध्यक्ष श्रीनगर राकेश रावत संयोजक अनुसूया प्रसाद, प्रकाश कोठारी व टिहरी के उपाध्यक्ष राजीव उनियाल आदि शामिल रहे। (एजेंसी)