प्रधानमंत्री की जनसभा को बनायेगें ऐतिहासिक
नई टिहरी : भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने गजा नगर पंचायत क्षेत्र में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक लेते हुए पदाधिकारियों को वीरवार (आज) को ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने और गढ़वाल सीट से पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी को बड़े अंतर से जीत दिलाने की अपील की। कहा कि रैली को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। बुधवार को गजा में आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में अधिकाधिक कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में ले जाकर सफल बनाना है। नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि महिला समूहों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी है। जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह ने बताया कि शक्ति केंद्रों और गांवों का भ्रमण कर जिस तरह से लोगों का भाजपा के प्रति रूझान है। उससे साफ है कि उत्तराखंड में सभी सीटों पर भाजपा ही जीतेगी। (एजेंसी)