रथों के माध्यम से मतदाताओं को करेंगे जागरूक
बागेश्वर(आरएनएस)। जिला प्रशासन लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रथों को हरी झंडी दिखाई। यह रथ तीनों विकास खंडों जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खंड के लिए एक-एक रथ रवाना किया गया है। जिसमें ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें हैं। उनका प्रदर्शन कर वोटरों को जागरूकता किया जाएगा। लोगों को सुरक्षित मतदान को परिचित कराया जाएगा। यह अभियान 29 फरवरी, 2024 तक चलेगा। रथ जिले के दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जाएंगे। आसानी के लिए डिजिटल आउटरीच और अभिनव के साथ ही भौतिक आउटरीच को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रत्येक बूथों में सुव्यवस्थित ढंग से ईवीएम एवं वीवीपैट की जागरूकता, प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक करेगें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या आदि उपस्थित थे।