क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम से मिलेंगे
नई टिहरी। बालगंगा वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत्त समिति की बैठक बेलेश्वर धाम मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में समिति सदस्यों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान पर जोर दिया। रविवार को आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल और सचिव उम्मेद सिंह चौहान ने पूर्व की बैठक में रखे गए प्रस्तावों का ब्योरा रखा। वरिष्ठ नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के प्रति उदासीन रवैया अपनाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। समिति अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल कि कहा कि समिति की ओर से विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया, जिसमें उन्होंने समिति को क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में हर संभव सहयोग का वादा किया। लेकिन एक वर्ष के कार्यकाल में विधायक की ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया। जिससे सिंचाई नहरों की दर्दशा बनी हुई है। तथा पेयजल की स्थिति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समिति का प्रतिनिधि मंडल 16 जनवरी को देहरादून जाकर मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्रियों से मुलाकात करेगा। बैठक में प्रताप सिंह राणा, विजयराम जोशी, रोशन लाल जोशी, विजेंद्र सिंह बिष्ट, बेली तिवाड़ी, दर्शन सिंह राणा, धर्म सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सेमवाल, सब्बल सिंह बिष्ट, जोगेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।