21 अगस्त से आंदोलन करेंगे कुमाऊं विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी
नैनीताल। कुमाऊं विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की ओर से शुक्रवार को विवि मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कर्मचारियों ने लंबित 11 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया। बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की गई। निर्णय लिया गया कि 21 अगस्त से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। जबकि एक सितंबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। बैठक में महासंघ के अध्यक्ष भूपाल करायत और महामंत्री डॉ. लक्ष्मण रौतेला ने कहा कि कार्मिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। विवि की ओर से सामूहिक तौर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का कर्मचारी बहिष्कार करेंगे। विवि प्रशासन को मांगों के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय देते हुए 20 अगस्त तक का इंतजार किया जा रहा है। यदि संज्ञान नहीं लिया गया तो इसके बाद आंदोलन किया जाएगा। बैठक में महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत, महामंत्री डॉ. लक्ष्मण सिंह रौतेला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, डीएसबी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एनबी पालीवाल, सचिव कुंवर सिंह, उपाध्यक्ष मोहन बिष्ट, उप सचिव गोपाल कपिल, प्रशासनिक भवन शाखा के उपाध्यक्ष जीवन सिंह रावत, सचिव नवल किशोर बिनवाल, उप सचिव रंजीत कीर्ति, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, भीमताल परिसर संघ के सचिव मनोज कुमार रौतेला, उप सचिव दिलीप नेगी, प्रकाश पाठक आदि शामिल रहे।