बगैर सत्यापन ई-रिक्शा नहीं चला सकेंगे

Spread the love

रुद्रपुर। बगैर पुलिस सत्यापन के शहर में ई-रिक्शा चलाना संभव नहीं होगा। पुलिस ने चालकों को सत्यापन कराने, ई-रिक्शा पर दाहिनी ओर सुरक्षा जाली लगाने व यातायात के नियमों का पालन करने की गाइडलाइन जारी की है। शुक्रवार को कोतवाली में ई-रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गई। इसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी ई-रिक्शा चालकों को पुलिस सत्यापन कराना आवश्यक है। सत्यापन के बाद सीओ कार्यालय से एक आई कार्ड जारी होगा। इसे ई-रिक्शा चलाते समय पहनना आवश्यक होगा। बाहरी ई-रिक्शा का प्रवेश बंद किया जाएगा। ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है। दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन की जांच की जाएगी। ई-रिक्शा को नेशनल हाईवे पर चलने की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा के कारण शहर में जाम लगने की स्थिति में चालक की जिम्मेदारी मानी जाएगी। ई-रिक्शा का संचालन रूट प्लान के मुताबिक होगा। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी निर्देशों का पालन होना जरूरी है। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *