गांव को सड़क से नहीं जोड़ने पर जताई नराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
दुगड्डा ब्लाक की आमसौड़ ग्रामसभा के अंतर्गत आने वाले झवांणा, सिद्धपुर, क्वीरीखाल और झिडीडांडा गांवों के ग्रामीणों ने उनके गांव को सड़क से नहीं जोड़ने पर नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने जल्द गांव तक सड़क नहीं पहुंचने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार को ग्रामवासियों ने इस संबंध में बैठक का आयोजन किया। वक्ताओं ने कहा कि एक ओर तो केंद्र व प्रदेश सरकार हर गांव तक सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर उनके गांव आज भी सड़क से वंचित हैं। कहा कि वे अपने गांवों को सड़क से जोड़ने की मांग लंबे समय से उठाते आए हैं। लेकिन, उन्हें हर बार निराशा ही हाथ लगी है। कोटद्वार-बदरीनाथ मोटर मार्ग पर सबसे पहले ग्रामसभा आमसौड़ पड़ती है। आमसौड़ तो मोटर मार्ग से जुड़ा है, लेकिन, अन्य गांवों के ग्रामीणों को यहां से लंबी चढ़ाई चढ़कर अपने घर तक पहुंचना पड़ता है।सड़क के न होने से ग्रामीणों को घने जंगल की पगडंडियों से गुजरना पड़ता है। इसमें सबसे अधिक समस्या बच्चों और बीमार व्यक्तियों को उठानी पड़ती है। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में 27 दिसंबर को तहसील में प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से शासन-प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। इस पर भी समस्या का समाधान नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में शंभू सिंह भारती, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, अनिल सिंह, भागेश्वरी देवी, रामेश्वरी देवी, शोभा देवी, प्रभा देवी, रोशनी देवी, विनीता देवी, दर्शनी देवी, सुरेश सिंह और कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।