प्रशासन के रवैये का होटलों की लाइट बंद कर विरोध करेंगे
नैनीताल। पर्यटन सीजन से पूर्व प्रशासन के मनमाने रवैये का पर्यटन कारोबारियों ने विरोध किया है। नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर के मुहाने पर रोके जाने पर कारोबारियों ने होटलों की लाइट बंद कर विरोध करने तथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बुधवार को होटल एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष दिनेश लाल शाह ने कहा कि पूर्व में पुलिस प्रशासन के साथ पर्यटन कारोबारियों की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें तय किया गया था कि नैनीताल पैक होने की स्थिति में कालाढूंगी से आने वाले वाहनों को नारायण नगर, जबकि हल्द्वानी की ओर से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास में रोका जाएगा। जहां से शटल सेवा संचालित कर पर्यटकों को शहर तक लाया जाएगा। लेकिन बुधवार को प्रशासन की ओर से पर्यटकों को कालाढूंगी तथा काठगोदाम में ही रोक दिया गया। जबकि इस दौरान नैनीताल खाली रहा। यही नहीं दुपहिया वाहनों को भी नैनीताल नहीं आने दिया गया। ऐसे में नैनीताल की छवि भी धूमिल हो रही है। इसके अलावा पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को अपने इस रवैया को ठीक करना होगा। यदि यही स्थिति रही तो पर्यटन कारोबारी सड़कों पर उतरेंगे। विरोध स्वरूप शहर में पर्यटन से जुड़े संस्थानों की लाइट बंद कर विरोध जताया जाएगा। होटलों में काले झंडे भी लगाए जाएंगे। साथ ही आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।